Voice Of Bharat: Digital Rape और Marital Rape में अंतर क्या है जानिए.|
नॉएडा पुलिस ने बताया कि ,डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं होता कि , इंटरनेट के माध्यम से किसी लड़की या लड़के का यौन उत्पीड़न किया जाये.यह शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से बना है. अंग्रेजी के डिजिट का मतलब अंक होता है. और अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार हाँथ की उँगलियों ,अंगूठा और पैर की उँगलियों को भी डिजिट से सम्बोधित किया जाता है.
वहीँ अब मैरिटल रेप की बात करें तो, यौन हिंसा से पीड़ित 45% शादीशुदा महिलाओं के शरीर पर किसी न किसी तरह के जख्म के निशान हैं. 17% महिलाएं तो गहरे घाव, हड्डियां और दांत तोड़ने जैसी ज्यादतियों को भी बर्दाश्त कर चुकी हैं. वहीं, 10% ऐसी हैं जिन्हें जलाया भी गया है.
#DigitalRape #MaritalRape #DigitalRapeinIndia #WhatisDigitalRape